लखीमपुर खीरी : गन्ने के खेत में मिले गौवंश के अवशेष, गौरक्षकों ने किया हंगामा
पशु डॉक्टरों ने अवशेष के लिए नमूने, रिपोर्ट दर्ज
मितौली/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र के कस्ता में स्थित गन्ने के एक खेत में सोमवार की सुबह गोवंशीय पशु के अवशेष देखे जाने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौरक्षक दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्ता गांव के कुछ लोग सोमवार की सुबह खेतों की तरफ गन्ने की छिलाई करने गए थे। इसी बीच उनकी नजर गांव के पश्चिम नहर के पास प्रेम प्रकाश के गन्ने के खेत में पड़ी। जहां कुत्ते गोवंश के अवशेष नोच रहे थे। लोग जब मौके पर पहुंचे तो अवशेष देख उनमें हड़कंप मच गया।अवशेष मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौरक्षक दल के लोग मौके पर पहुंच गए। सिर,खाल,पूंछ सहित अन्य अवशेष व गन्ने की पत्तियों पर खून के छीटों देख उनमें आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजू राव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी अनुपम सिंह ने अवशेषों के नमूने लिए। पशु चिकित्सक भगत सिंह राना ने बताया कि मिले अवशेषों से साबित होता है कि गोवंश को रविवार की रात ही काटा गया है। पुलिस ने गौरक्षक दल के पवनेश महाराज,कमल मिश्रा, ग्राम प्रधान अजमेर अली सहित क्षेत्र के काफी लोगों की मौजूदगी में अवशेष को मिट्टी मे दफना दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पवनेश महाराज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।