Sultanpur News : अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, खाली कराए गए हाइवे
By Vinay Shukla
On
सुलतानपुर, अमृत विचारः शहर के प्रमुख मार्ग व हाइवे अतिक्रमण की चपेट में है, जिससे शहर में जाम का झाम खत्म नहीं हो पा रहा हैं। डीएम के आदेश पर प्रशासनिक अमले के साथ नगर पालिका की टीम ईओ लालचंद्र सरोज के नेतृत्व में सोमवार को सड़क पर उतर पड़ी। जेसीबी लगाकर कई जगह पक्का अतिक्रमण तोड़ा गया तो कई टीनशेड उखाड़ दिए गए है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। नगर पालिका और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर सड़क की पटरियों सेे अवैध कब्जे हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। इस अभियान के तहत जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए कई टीनशेड, चबूतरे और अन्य अतिक्रमण को उखाड़ा गया। यह कदम हाइवे और सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है। ईओ लालचंद्र सरोज ने बताया कि सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी के साथ मिलकर अभियान चलाया गया। कोतवाल के नेतृत्व में महिला व पुरुष सिपाही भी मुस्तैद रहे।
कोतवाली नगर से लेकर गोलाघाट, गोलाघाट से लेकर कलेक्ट्रेट तक अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगह पक्का अतिक्रमण तोड़ा गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात की समस्या को हल करना है, बल्कि सड़क सुरक्षा और शहर की सफाई को भी बेहतर बनाना है। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद अब हाइवे पर यातायात में कोई रुकावट नहीं होगी और सफाई का स्तर भी बेहतर होगा। इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में मिलाजुला रिएक्शन है, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जनहित में की जा रही है।
लगातार अतिक्रमण हटाने की दी जा रही चेतावनी
ईओ लालचंद्र सरोज ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण कारियों को पटरियों से हटने के लिए लगातार चेतावनी दी जा रही हैं। जीआईसी के पीछे बने वेंडिंग जोन में पटरी दुकानदारों को एलाटमेंट भी किया गया है। फिर भी सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण कर जाम के मुख्य कारण बने हैं। पालिका के वाहनों पर लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए एनाउंसमेंट किया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।
सिर्फ गरीबों पर ही चलता है बुलडोजरः वरुण मिश्र
नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का बुलडोजर सिर्फ़ चुनिंदा क्षेत्रों का रास्ता जानता है। उन्होंने कहा कि शहर में किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पार्किंग नहीं है और जाम के असली कारण ऐसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ही हैं। फिर भी न जाने क्यों गरीबों को ही अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कोशिशें की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रशासन को शहर में पार्किंग की ब्यवस्था करनी चाहिए उसके बाद गाड़ियों का चालान करना चाहिए। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत पहले चौक क्षेत्र से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस अनीति के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेंगे।