लखीमपुर खीरी : ठंड प्रचंड...सर्द हवाओं से लुढ़का पारा, बढ़ी ठिठुरन

मौसम सर्द होने के कारण घरों में दुबके रहे लोग

लखीमपुर खीरी : ठंड प्रचंड...सर्द हवाओं से लुढ़का पारा, बढ़ी ठिठुरन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गुजरते साल 2024 के अंतिम दिनों में ठंड ने अपने तेवर बेहद कड़े कर लिए। इससे सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनत तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी। इससे सोमवार को दिन भर लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। अचानक ठंड के बढ़ने से ऊलेन कपड़ा बाजार में भी गर्मी आ गए। कंपनी बाग से लेकर खपरैला बाजार की दुकानों पर लोग सर्दी से बचने के लिए ऊलेन कपड़ों की खरीदारी करते  दिखे।
 
शनिवार को हुई बरसात के बाद रविवार को निकली धूप से मौसम खुशगवार रहा। धूप की तेजी सर्दी में लोगो को गर्मी का एहसास कराती रही। इससे बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी राहत मिली। मगर, मंगलवार सुबह अचानक बदले मौसम ने लोगों को हांड़ कपाऊ ठंड का एहसास करा दिया। ऐसे में लोग घरों में ही रहने को मजबूर रहे। सर्द हवाओं की वजह से गढ़ी गलन लोगों को दिन भर सताती रही। दिन भर धूप न निकलने से तापमान में भी गिरावट आ गई, जिससे सोमवार को न्यूनतम पारा 9 और अधिकतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिक आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज बदला बदला रहने के साथ कोहरा आदि पड़ने की संभावना जता रहे है।