Gonda News : युवती के घर के सामने युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग

Gonda News : युवती के घर के सामने युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग

गोंडा, अमृत विचार: प्रेम में नाकाम होने पर एक युवक ने सोमवार को युवती के घर के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में युवक को पहले जिला अस्पताल और फिर एक निजी नर्सिंग होम से जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है‌। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के अल्लीपुर खाण्डेराय गांव का रहने वाला शिवम सिंह (20) परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम करता है।  दोनों के बीच मोबाइल पर बात भी होती थी लेकिन रिश्ता उल्टा होने के कारण युवती के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। हाल ही में युवती की शादी अलग तय कर दी गयी थी। इसकी जानकारी होने पर दो दिन पहले शिवम ने युवती के घर पहुंचकर शादी के लिए दबाव बनाया था। इस बात पर युवती के परिजनों ने पुलिस बुला ली थी और मामला थाने पहुंच गया था। वहां दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हुआ था। मामला बढता देख युवती के परिजनों ने युवती को अपने रिश्तेदारी में भेज दिया था।

 सोमवार को शिवम फिर से युवती के घर पहुंचा था। उसने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल व लाइटर ले रखा था। जब युवती उसे घर पर नहीं मिली तो उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक को आग की लपटों से घिरा देख गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक शिवम बुरी तरह से झुलस गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया और उसके परिवार वालों को सूचना दी गयी। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो शिवम की हालत नाजुक देख उसे रेफर कराकर दूसरे अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से झुलसे शिवम को मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है‌। परसपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी किसी तरफ तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल घटना की जांच करायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : दुकानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को कराया मुक्त