बदायूं : बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला, लूटपाट की दी तहरीर

रविवार को उघैती क्षेत्र के गांव ऐपुरा में टीम की चेकिंग करने पहुंची थी टीम

बदायूं : बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला, लूटपाट की दी तहरीर

उघैती, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम कुछ दिनों से सक्रिय है। ओटीएस के अंतर्गत बिल जमा किए जा रहे हैं। साथ ही बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है। एक लाइनमैन ने कनेक्शन काट दिया। लाइनमैन पर कनेक्शन काटने का दवाब डाला गया। मना करने पर बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। अवर अभियंता ने मारपीट और लूटपाट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने भी टीम के खिलाफ तहरीर दी।

मामला थाना उघैती क्षेत्र के गांव ऐपुरा का है। रविवार को बिजली विभाग की टीम संविदाकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चला रही थी। विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिनपर बिल बकाया हो उनका कनेक्शन काट दिया जाए। लाइनमैन ने कनेक्शन काट दिया। कुछ लोगों ने कनेक्शन जोड़ने को कहा। टीम के मना करने पर उन्होंने हमला कर दिया। कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। सरकारी कामकाज में बाधा डाली। आरोप है कि कैश लूटने का प्रयास किया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता महेश चंद ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। कहा कि टीम रात में जबरन केबिल काट रही थी। थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।