Kanpur में युवक से 65 लाख की ठगी: आरोपियों ने प्रापर्टी में निवेश का दिया लालच, रुपये वापस मांगने पर धमकाया
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में प्रापर्टी में निवेश कराने का लालच देकर आरोपियों ने युवक से 65 लाख रुपये हड़प लिए। प्रापर्टी न दिलाने पर जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो उसे चेक दे दी जो बाउंस हो गई। इस पर डीसीपी पूर्वी से गुहार लगाकर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अहिरवां सैनिक नगर निवासी आदित्य सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सितंबर 2022 में उसके दोस्त रविशंकर ने गोपाल नगर में रहने वाले दोस्त गौरव श्रीवास्तव से उसकी मुलाकात कराई। इस दौरान गौरव ने सनिगवां और कोयला नगर में उसे कई जगह दिखाई जहां उसने अलग-अलग तारीखों में 65 लाख रुपये निवेश किए। आरोप है, कि इसके बावजूद आरोपी ने उसे प्रापर्टी नहीं दिलाई तो उसने अपना रुपया वापस मांगा।
जहां आरोपी गौरव ने उन्हें यशोदा नगर की कैनरा बैंक की चेक दी जो बाउंस हो गई।आदित्य का आरोप है कि गौरव श्रीवास्तव ने पिता कैलाश, मां नीलम पत्नी रिचा और सर्वेश के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर गलत जमीन दिखाकर उसका रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी से गुहार लगाई। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि एक ही परिवार के चार नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।