गोंडा: ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक संघर्ष समिति ने सांसद व पूर्व MP के सौंपा ज्ञापन

गोंडा: ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक संघर्ष समिति ने सांसद व पूर्व MP के सौंपा ज्ञापन

गोंडा, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने मंगलवार को ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में कैसरगंज लोकसभा सांसद करन भूषण सिंह व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को ज्ञापन सौंपा और इस आदेश पर रोक लगाने की मांग की। सांसद ने शिक्षकों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। 

सांसद को दिए गए तीन सूत्रीय‌ मांग पत्र में शिक्षक संघर्ष समिति ने ऑनलाइन हाजिरी पर तत्काल रोक लगाने, परिषदीय शिक्षको को 30 EL की सुविधा प्रदान करने व अर्धदिवस का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की मांग की है‌। सांसद करन भूषण सिंह ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या से अवगत करायेंगे और इसके समाधान का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर अनूप सिंह, अमर यादव , किरन सिंह रवि सिंह, सत्यवान सिंह, सतीश पाण्डेय, विशाल, राम कृष्ण, आज़ाद बेग, गौरव पाण्डेय, पवन सिंह, परवेज़ आलम, उदय भान वर्मा, अत्रेय मिश्र, शिव कुमार गुप्ता, शान मोहम्मद, संजय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, शिव कुमार, चंदन सिंह, गिरीश पाण्डेय, आलोक सिंह, सुमित सिंह, बृजभूषन पाण्डेय, हंस राज वर्मा, राजेश तिवारी, कीर्तिवर्धन सिंह, राम कृष्ण सिंह, आलोक सिंह, सुमित सिंह, परीक्षित सिंह, स्मिता सिंह, नीलम शुक्ल, सीमा परवीन, ममता, रानू पाठक, मंजुला शुक्ल, रश्मि सिंह, उदयभान वर्मा, परवेज अकरम, सुधाकर मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -NEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, अब अगस्त में इस दिन दो पालियों में होगी परीक्षा