हाथरस सत्संग हादसा: CM योगी ने पीड़ितों का जाना हाल, घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में ली जानकारी

हाथरस सत्संग हादसा: CM योगी ने पीड़ितों का जाना हाल, घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में ली जानकारी

हाथरस, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने घायलों के परिजनों से चिकित्सा को लेकर चल रही कवायदों की जानकारी ली साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। 

भोले बाबा सत्संग में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है। सिकंदराराऊ इलाके में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने ‘मुख्य सेवादार’ और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

हादसे में मृतकों की सूची -

ये भी पढ़ें -हाथरस सत्संग हादसा: भोले बाबा के मैनपुरी आश्रम पहुंची पुलिस, मिली ये बड़ी जानकारी