लखीमपुर खीरी: पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, प्रशासन के समझाने पर माने

लखीमपुर खीरी: पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, प्रशासन के समझाने पर माने

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र में पंखे का तार बिजली के बोर्ड में लगाते समय करंट लगने से गांव बंगलहा तकिया के मजरा घोसियाना निवासी एक युवक की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे निघासन सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार वाले उसे घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। सूचना पाकर नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। हालांकि प्रशासन के समझाने पर लोग मान गए।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव घोसियाना निवासी मंसूर {38} पुत्र अल्ली अपने घर में पंखे का तार लगा रहा था। एक तार बिजली के बोर्ड में लग चुका था। इसी बीच दूसरा तार उसके सीने में लग गया, जिससे उसे करंट लगा और जमीन पर गिर गया। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन उसे आनन-फानन में लेकर निघासन सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

परिवार वाले शव घर ले आए और पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे। इसी बीच सूचना पाकर नायब तहसीलदार हरेराम लेखपाल और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, लेकिन नायब तहसीलदार के काफी समझाने पर परिवार के लोग माने और शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें। लखीमपुर खीरी: ससुराल में रहे युवक का पत्नी से हुआ विवाद, संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला शव

ताजा समाचार

UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची
अलीगढ़: मंदिर में नहीं तो मस्जिद में लगवा दो घंटा...जानिए पूर्व मेयर ने ऐसा क्यों कहा
लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मचारी को काम से रोका, स्थायी कर्मचारियों पर कार्रवाई से बच रहा लोहिया संस्थान
वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई
सुभासपा नेता ने की मंत्री ओपी राजभर से शिकायत, कहा- कई सरकारी योजनाओं में हो रहा भ्रष्टाचार
IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट