सुलतानपुर: राहुल का पुतला जलाये जाने से कांग्रेसी खफा, सौंपा ज्ञापन 

सुलतानपुर: राहुल का पुतला जलाये जाने से कांग्रेसी खफा, सौंपा ज्ञापन 

सुलतानपुर, अमृत विचार। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी का पुतला प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर के सामने जलाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। सिटी मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी लगातार भाजपा सरकार की पोल खोल रहे हैं। संसद में राहुल गांधी लगातार भाजपा को घेर रहे हैं, जिससे पूरी पार्टी तिलमिलाई है। लगातार हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाजपा सरकार असफल होती जा रही है, जिससे देश के युवाओं में गुस्सा है। भाजपा व उनसे संबंधित लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर के सामने राहुल गांधी का पुतला जलाने का प्रयास किया। वहीं, बीते दिनों जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भी पुतला जलाया गया, यह स्थिति अत्यंत निंदनीय है।

राज्यपाल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि भाजपा का तानाशाही रवैया कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा व जिन संगठनों ने पुतला जलाने का आपराधिक कृत्य किया है उनकी जांच कर कार्रवाई की जाए। भविष्य में ऐसी घटना न होने पाए इसके लिए प्रशासन सतर्क रहे।  
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, रणजीत सिंह सलूजा, लाल पदमाकर सिंह, विनय तिवारी, ओम प्रकाश दूबे आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -माई ट्री अभियान: छात्र पंचायत ने किया पौध वितरण का भंडारा, देश भर में एक लाख पौधे रोपने का संकल्प

ताजा समाचार

अयोध्या: रेलवे अंडर पास में भरा पानी, घरों में कैद हुए बीरभानुपुर के लोग
Chitrakoot: युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर शादीशुदा शिक्षिका का बनाया अश्लील वीडियो; वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी: खतरे के निशान को पार कर गई शारदा...पलिया मार्ग बंद, रेलवे लाइन भी कटी
हल्द्वानी: रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर 350 के खिलाफ कार्रवाई
सुलतानपुर: टैबलेट से हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम जिले में रहा बेअसर
लखीमपुर खीरी: बाढ़ का पानी हाईवे पर आया...बसों के संचालन पर रोक से ट्रैक्टर चालकों की मौज, ढो रहे सवारियां