हाथरस सत्संग हादसा: बाबा का कोई बयान नहीं आया सामने, पुलिस कर रही तलाश-सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट  

हाथरस सत्संग हादसा: बाबा का कोई बयान नहीं आया सामने, पुलिस कर रही तलाश-सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट  

हाथरस/ लखनऊ, अमृत विचार। हाथरस में हुए बड़े हादसे में पचास से साठ लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीँ इस हादसे  के बाद से अभी तक प्रवचन करने वाले बाबा भोलेनाथ लापता हैं, उनका कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस भी उनका सुराग लगा रही है। बताया जा रहा है कि बाबा की कोई लोकेशन अभी तक नहीं मिली है। वहीँ इस हादसे पर सीएम योगी ने जांच  कमेटी बना दी है। उन्होंने अधिकारियों से चौबीस घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है।   

गौरतलब है कि सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मुगल गढ़ी में मंगलवार को भोले बाबा प्रवचन के दौरान मची भगदड़ में पचास से साठ लोगों के मारे जाने की आशंका है। जबकि कई घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सत्संग के दौरान तकरीबन पचास हजार लोगों की भीड़ वहां पहुँची थी। एटा के सीएमओ डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल महिला और बच्चों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

दरअसल हाथरस जिले में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था, सत्संग के समापन अवसर पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों की मौत की हो गई है। वहीं कई दर्जन महिलाएं और बच्चे इस भगदड़ में घायल हुए हैं। घायल महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और मायावती समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने अपने दो मंत्रियों समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों को हाथरस रवाना कर दिया है। वहीँ सूत्रों की मानें तो सीएम योगी कल हाथरस जा सकते हैं। जहाँ वे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।  

ये भी पढ़ें -यूपी के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़, 50 से ज्यादा के मरने की आशंका, सीएम ने मंत्रियों समेत अधिकारियों को किया रवाना