Kanpur: CM योगी और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश का नहीं हो रहा पालन...बिजली सकंट से लोग परेशान, एक्स पर शिकायतों की लगी झंडी

कानपुर में बिजली संकट से 30 मोहल्लों के लोग रहे परेशान

Kanpur: CM योगी और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश का नहीं हो रहा पालन...बिजली सकंट से लोग परेशान, एक्स पर शिकायतों की लगी झंडी

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश के बाद भी शहरवासियों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को  पीरोड, जवाहर नगर, नवाबगंज, बर्रा विश्व बैंक, सुजातगंज, लाजपत नगर, गोविंद नगर, दहेली सुजानपुर, यशोदा नगर, श्याम नगर, नौबस्ता समेत करीब 30 क्षेत्रों में बिजली का संकट रहा। बिजली न आने पर लोगों ने केस्को के हेल्पलाइन नंबरों और एक्स पर शिकायत की।

शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को सिर्फ आश्वासन मिला और बताए गए समय पर बिजली  नहीं आ सकी। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक पेड़ की छंटाई के कारण सुजातगंज फीडर की आपूर्ति सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर करीब तीन बजे, हरिहर धाम फीडर की आपूर्ति दोपहर 12 बजे से ढ़ाई बजे, तक बाधित रही।

जबकि लाजपत नगर फीडर की आपूर्ति 11 केवी आउटडोर केबिल बॉक्स क्षतिग्रस्त होने के कारण दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक नहीं थी। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। इसके अलावा जहां से भी शिकायत आई, उनका निस्तारण किया गया।

केस्को ने रोकी शहर में खोदाई

नगर निगम और महापौर प्रमिला पांडेय के आदेश पर केस्को ने खोदाई कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है। इससे पहले जलकल ने भी नगर निगम परिक्षेत्र में दूर संचार कम्पनियों, जलकल विभाग, जल निगम, सीयूजीएस, कानपुर विद्युत आपूर्ति लि. जटेटा, एयरटेल की ओर से की जा रही रोड कटिंग की सभी एनओसी रद कर दी थी। वर्षा के समय रोड कटिंग के कार्य के कारण सड़क दब रही है। जिससे दुर्घटनाए होने की संभावना रहती है। इसे देखते हुये अब केस्को ने शहर में खोदाई कार्य बंद कर दिये हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: केस्को ने बिलिंग सिस्टम बदला, खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता...सही कराने के लिए सबस्टेशन के लगा रहे चक्कर

ताजा समाचार