बरेली: अमरनाथ यात्रा शुरू...जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल

बरेली: अमरनाथ यात्रा शुरू...जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल

बरेली, अमृत विचार: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा शनिवार से शुरू हो गई। बरेली से भी श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार को रवाना हो गया था। अगर आप इस यात्रा में जम्मू तक ट्रेन से जाना चाहते हैं तो कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल है। जम्मू जाने वाली किसी भी ट्रेन में फिलहाल कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। मोरध्वज, हिमगिरी, सियालदह, अमरनाथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। अगस्त में भी ये ट्रेनें पूरी तरह पैक हैं।

शनिवार शाम तक आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल पर स्थिति चेक की गई तो ट्रेन संख्या 12491 मोरध्वज एक्सप्रेस में 30 जून को 123 वेटिंग, 7 जुलाई को 54, 14 जुलाई को 62, 21 जुलाई को 53 और 28 जुलाई को 55 वेटिंग दिखा रहा था। 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस में 30 जून को 84 वेटिंग, 3 जुलाई को 46, 6 जुलाई को 40, 7 जुलाई को 44, 10 जुलाई को 47 वेटिंग नजर आ रही हैं। 

13151 सियालदह एक्सप्रेस में 30 जून को 70, 1 जुलाई को 58, 2 जुलाई को 58, 3 जुलाई को 22, 4 जुलाई को 34, 5 जुलाई को 42 वेटिंग हैं। वहीं 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 76 वेटिंग, 8 जुलाई को 49 वेटिंग, 15 जुलाई को 42, 22 जुलाई को 30 वेटिंग हैं।

15655 कामाख्या श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में 2 जुलाई को 99 वेटिंग, 9 जुलाई को 65 वेटिंग, 16 जुलाई को 65, 23 जुलाई को 76 वेटिंग बनी हुई हैं। इसके अलावा पोर्टल पर 15651 लोहित एक्सप्रेस में 2 जुलाई को 90, 9 जुलाई को 55, 16 जुलाई को 71, 23 जुलाई को 52 वेटिंग दिखाई दे रही थीं। यह स्थिति इन ट्रेनों की स्लीपर श्रेणियों में है। एसी श्रेणियों के अंदर भी कुछ ऐसा ही हाल बना हुआ है।

स्पेशल ट्रेन का एलान नहीं
रेल प्रशासन की तरफ से अमरनाथ यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल किसी स्पेशल ट्रेन का एलान नहीं किया गया है। वहीं समर सीजन के दौरान जम्मूतवी के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं, वो भी अलग-अलग सेक्शन में ब्लॉक के कारण निरस्त कर दी गई हैं।

ऐसे में जिन यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से आस थी, वह फिलहाल कैंसिल होने से उन्हें दिक्कत हो रही है। 3 जुलाई को ट्रेन संख्या 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल व ट्रेन संख्या 04679 गुवाहटी-कटरा स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: तमंचे के बल पर महिला से दुष्कर्म, आरोपी बना रहे मुकदमा वापस लेने का दबाव