कोरांव में लेखपाल की मनमानी, तालाब पर बन गये मकान

कोरांव में लेखपाल की मनमानी, तालाब पर बन गये मकान

कोरांव/नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। नगर पंचायत कोरांव में ब्लाक रोड स्थित बड़े हनुमान मन्दिर के समीप स्थित तालाब पर लेखपाल कोराव की मिलीभगत से मकान का निर्माण करवा दिया गया।चन्द पैसे के लिए लाखों की प्रापर्टी को औने-पौने दामों पर दे दिया गया। विदित हो कि लेखपाल कोराव को यह नगर पंचायत रास इस प्रकार आया कि एक बार स्थानान्तरण के वावजूद चन्द महीनों बाद ही पुन: यहां का चार्ज ले लिया। 

ब्लाक रोड स्थित मुख्य मार्ग पर तालाब की भूमि पर मकान बना लिया गया है। आरोप है कि लखपाल की मिलीभगत से तालाब पर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर तालाब में सीवर का पानी सरेआम बह रहा है, जो बीमारी का केंद्र बना हुआ है। इस बावत तहसील कोरांव के उच्चाधिकारियों से आग्रह किया गया कि उपरोक्त तालाब से अतिक्रमण हटवाते हुए पूरे तालाब का सीमांकन करवाकर सौन्दर्यीकरण कराया जाय। तालाब में गन्दे पानी बहाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तालाब की साफ सफाई कराई जाय। देखना है कि क्या तहसील प्रशासन के कानों में जूं रेंगती है। जिसके कारण आए दिन तालाब का रकबा लगातार घटता जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में तालाब का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कोरांव व तहसीलदार कोरांव से बात करने का प्रयास कई बार किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: प्रदेश में अपना परचम लहराने वाले मेधावियों को मिला सम्मान