कासगंज: प्राइवेट वाहनों पर नीली बत्ती और सायरन लगाने वाले चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

यातायात के नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक, यातायात पुलिस ने 149 वाहनों के काटे ऑनलाइन चालान 

कासगंज: प्राइवेट वाहनों पर नीली बत्ती और सायरन लगाने वाले चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
शहर के बिलराम गेट चौराहे पर बाइक पर तीन सवारी यात्रा कर रहे चालक के विरुद्ध कार्यवाही के बाद चेतावनी देते यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह

कासगंज, अमृत विचार। जिले में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। यातायता पुलिस ने जिले में 149 वाहनों के विरुद्ध ऑनलाइन चालान काटते हुए वाहन चलाकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया है। साथ ही प्राइवेट वाहनों पर लगी नीली बत्ती, सायरनों को उतरवाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। 

एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने टीम के साथ शहर के बिलराम गेट चौराहे, राजकोल्ड चौराहे, अमांपुर तिराहे, मालगोदाम रोड, बाइपास पर अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

यातायात प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत दो पहिया मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, हूटर सायरन, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों व एचएसआरपी ना लगे वाहनों और निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखे वाहनों, प्राइवेट वाहनों पर लाल नीली बत्ती लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 149 वाहनों के ऑनलाइन चालान किए गए हैं। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- कासगंज: जिला पोषण समिति की हुई बैठक, बाल विकास परियोजना की धीमी प्रगति पर CDO ने जताई नारजागी