Bareilly News: गोलीकांड के 24 घंटे पहले केपी यादव ने गोला से खरीदे थे 15 तमंचे, पुलिस अब सप्लायर की भी कर रही तलाश

 Bareilly News: गोलीकांड के 24 घंटे पहले केपी यादव ने गोला से खरीदे थे 15 तमंचे, पुलिस अब सप्लायर की भी कर रही तलाश

बरेली, अमृत विचार। गोलीकांड से 24 घंटे पहले हिस्ट्रीशीटर केपी यादव ने किला के सुर्खा चौधरी निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला से चार-चार हजार रुपये की कीमत में 15 तमंचे मंगवाए थे। पुलिस अब उस सप्लायर की भी तलाश कर रही है, जिससे गोला ने असलहा खरीदे थे। पुलिस ने गोला और रिठौरा निवासी उसके साथी धनुष यादव उर्फ गुर्गा को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

प्लॉट पर कब्जे के लिए 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर 100 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं। इससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि गोलीकांड के लिए केपी ने गोला से 15 तमंचे 21 जून को ही मंगा लिए थे। उसने गोला से कहा था कि कीमत भले ही ज्यादा हो मगर तमंचे अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए। 

इन्हीं तमंचों से भाड़े के गुर्गों ने फायरिंग कर शहर का माहौल खराब किया था। मुठभेड़ में गिरफ्तार धनुष केपी को हीरो मानता था। उसने अपने सीने में केपी यादव के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम ने बताया कि गोला ने केपी यादव के कहने पर तमंचे मंगाए थे। फरार संजय राणा की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले के लोगों ने घेरा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

 

 

ताजा समाचार