कासगंज: जिला पोषण समिति की हुई बैठक, बाल विकास परियोजना की धीमी प्रगति पर CDO ने जताई नारजागी 

कासगंज: जिला पोषण समिति की हुई बैठक, बाल विकास परियोजना की धीमी प्रगति पर CDO ने जताई नारजागी 

कासगंज, अमृत विचार: गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। सीडीओ सचिन ने बाल विकास परियोजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी गंजडुंडवारा को कारण बताओ नोटिस दिया गया। साथ ही तीन दिन के अंदर शत फीसद प्रगति बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

सीडीओ सचिन द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी गंजडुंडवारा के समय से प्रतिभाग न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। पोषण ट्रैकर की समीक्षा करते हुए सीडीओ  द्वारा बाल विकस परियोजना गंजडुंडवारा, सहावर एवं सिढपुरा की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन के अंदर शत-फीसद प्रगति करने को कहा। 

सीडीओ ने आगंनवाडी केंद्र निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 मे स्वीकृत 25 आगंनवाड़ी केंद्रों के सापेक्ष कार्यदायी संस्था आरईडी द्वारा 22 आगंनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिस पर सीडीओ द्वारा आरईडी के प्रतिनिधि को तत्काल कार्य पूण कर भवन हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

वीएचएसएनडी सत्रों पर आगंनवाडी केंद्रों पर वजन मशीन की कम उपलब्धता पर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आगामी सत्र से पूर्व सभी केंद्रों पर वजन मशीन की उपलब्धता कराने को कहा। आगंनवाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी आगंनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाली प्रोत्साहन राशि की माह मई की फीडिंग न किए जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अमांपुर, सहावर, सोरों एवं गंजडुंडवारा से तत्काल प्रोत्साहन राशि को पीएफएमएस पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए।  

इसी तरह पीएफएमएस पोर्टल पर आगंनवाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी आगंनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के आधार प्रमाणीकरण एवं मोबाइल सत्यापन की कम प्रगति पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, कासगंज को छोडकर सभी परियोजना अधिकारियों को तत्काल पीएफएमएस पोर्टल पर कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के आधार प्रमाणीकरण एवं मोबाइल सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, बीएसए राजीव कुमा, सीएमओ डा. राजीव कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: शासन की मंशानुसार जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार कार्य करें सभी अधिकारी, DM मेधा रूपम ने दिए निर्देश