बरेली: पेइंग वार्ड में इंस्टाल होगी एफेरेसिस मशीन, ADSIC ने दिए निर्देश

बरेली: पेइंग वार्ड में इंस्टाल होगी एफेरेसिस मशीन, ADSIC ने दिए निर्देश

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: अब डेंगू का प्रकोप होने पर प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एफेरेसिस मशीन जल्द ही पेंइंग वार्ड में इंस्टाल हो जाएगी। कई माह से यह मशीन वार्ड में धूल फांक रही थी। अमृत विचार ने इस मामले को मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिस पर बुधवार को एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने इस पर संज्ञान लिया।

उन्हाेंने ब्लड बैंक प्रबंधन के साथ बैठक कर जल्द से जल्द वार्ड का सौंदर्यीकरण कराकर उसमें मशीन को इंस्टाल करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. अलका ने बताया कि मशीन को एक निर्धारित तापमान में ही स्थापित किया जा सकता है।

वार्ड में मशीन को स्थापित कराने के लिए स्थान चिह्नित कर वहां एसी व अन्य उपकरण लगाने के लिए आदेश दे दिया गया है। 10 से 20 दिनों के अंदर मशीन को इंस्टाल कराने दिया जाएगा। इसके स्थापित होने के बाद चंद मिनटों में जरूरतमंद मरीज के तीमारदार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स उपलब्ध हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली में दरोगा 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी थी रकम...भेजा जेल