प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ गाड़ियां निरस्त, शार्ट व मार्ग परिवर्तित 

प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ गाड़ियां निरस्त, शार्ट व मार्ग परिवर्तित 

गोरखपुर/गोंडा, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि आगामी एक जुलाई से चार जुलाई तक चलने वाली आयोध्या कैंट -मनकापुर मेमू गाड़ी,04260 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू गाड़ी, 04259 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू गाड़ी , 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू गाड़ी , 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम जं. मेमू गाड़ी ,04258 अयोध्या धाम जं.-मनकापुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी पा्रकार एक से तीन जुलाई तक गाडी संख्या 14233 प्रयागराज संगम.-मनकापुर एक्सप्रेस,मनकापुर से 02 से 04 जुलाई तक चलने वाली 14233 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस तथा गोमतीनगर से 05 जुलाई को चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बरौनी से 30 जून, 01 से 03 जुलाई तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, करनैल गंज, बुढ़वल स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

आनन्द विहार टर्मिनस से 30 जून को चलने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 30 जून एवं 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा। अमृतसर से 30 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मैरवा, सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें -DRM ने किया गोंडा व बुढ़वल रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं की देखी हकीकत

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पैसे मांगने की जांच शुरू
Bareilly News: गोलीकांड के 24 घंटे पहले केपी यादव ने गोला से खरीदे थे 15 तमंचे, पुलिस अब सप्लायर की भी कर रही तलाश
Bareilly News: डॉक्टर्स डे पर IMA ने वरिष्ठ चिकित्सक और मेधावियों को किया सम्मानित
बरेली: लंबी दूरी की ट्रेनों में लगे आईसीएफ कोच यात्रियों के लिए बने मुसीबत का सबब, आए दिन एसी काम नहीं करने की आ रहीं शिकायतें
बरेली गोलीकांड: पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज होगा राणा का गिरोह, सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास तैयार कराने के बाद लगेगा NSA
यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद के बीच मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव...मुख्यालय से मंजूरी के बाद दौड़ेगी ट्रेन