मुरादाबाद : कान्हा गोशाला में बदइंतजामी और अटल पथ पर गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त

पानी की टूटी लाइन, हरथला मुख्य मार्ग तक गंदगी देख हुए नाराज

मुरादाबाद : कान्हा गोशाला में बदइंतजामी और अटल पथ पर गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की सफाई व्यवस्था और कान्हा गोशाला में गोवंश के रखरखाव की स्थिति जानने सुबह नगर आयुक्त संजय चौहान भ्रमण पर निकले। पीलीकोठी से अटल पथ तक सड़क के दोनों तरफ धूल व गंदगी मिलने, आयुक्त आवास के सामने पानी की लाइन टूटी मिलने और कान्हा गोशाला में गोवंश के रखवाली में बदइंतजामी पर वह भड़क गए। कई महीने से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे दो श्रमिकों को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही तत्काल सफाई कराने और टूटी पाइप लाइन ठीक कराने के भी निर्देश दिए।

नगर आयुक्त पहले पीलीकोठी चौराहे से महिला थाना, मिशन शक्ति तिराहा होकर अटल पथ तक पहुंचे। मुख्य मार्ग के दोनों ओर जगह-जगह धूल-मिट्टी, अपशिष्ट फैला था। उन्होंने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को तत्काल सफाई कर इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा। आगे चलने पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के आवास के सामने पानी की पाइप लाइन टूटी मिली। पानी बहकर बर्बाद हो रहा था। इस पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल को पाइपलाइन ठीक कराने के निर्देश दिए। पीएसी तिराहे से नई तहसील होते हुए हिमगिरी कॉलोनी, हरथला रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग के निरीक्षण में अपशिष्ट, धूल मिट्टी मिलने पर संबंधित सफाई निरीक्षक को सफाई कराने के लिए कहा। सचेत किया कि यदि फिर गंदगी मिलेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

कान्हा गोशाला में सुबह के शिफ्ट में श्रमिकों की उपस्थिति पंजिका देखा। 18 में से 14 कर्मी उपस्थित थे, शेष चार अनुपस्थित दर्ज थे। रजिस्टर में लिखा था कि दो श्रमिक कई महीने से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे हैं। इससे सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर दोनों श्रमिकों को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने गोशाला में रेस्क्यू कर लाए अतिरिक्त गोवंश की सही तरीके से देखभाल करने, गर्मी को देखते हुए गोवंश को ताजा व स्वच्छ पानी और चारा समय से देने के लिए कहा। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा समय से चिकित्सीय कार्य न करने की जानकारी पर इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सिपाही ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस