आत्मघाती कदम : वीडियो कॉल पर पत्नी से बात कर CRPF जवान ने INSAS Rifle से खुद को मारी गोली
अमृत विचार, लखनऊ : आशियाना थाना अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस लाइन की 93 बटालियन में तैनात जवान उपेंद्र कुमार सिंह (36) ने गुरुवार को इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर साथियों ने जाकर देखा तो वह अचेत पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने तक उनकी सांसें थम चुकी थीं, जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि पत्नी से वीडियो कॉलिंग के दौरान जवान ने ये आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने अपने सिर में गोली मारी थी।
प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, मूलरुप से बिहार के छपरा जनपद के लखपुरवा रसूलपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस लाइन की 93 बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह वर्ष 2010 बैच के सिपाही थे। गुरूवार सुबह करीब 8.45 बजे जवान ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे तब उन्होंने उपेंद्र को लहूलुहान अवस्था में पाया। इसके बाद जवानों ने आलाधिकारियों को जानकारी देते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जवान को लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया। फिर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि करीब दो साल पूर्व उपेंद्र का स्थांतरण लखनऊ की 93 बटालियन में हुआ था। पत्नी रूबि सिंह से कॉल पर बातचीत करने के दौरान उपेंद्र ने खुद को गोली मार ली। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना कर कुछ साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दो दिन पूर्व जवान अल्फा यूनिट पारा से आया था। हेड कांस्टेबल के पद पर उसकी प्रोन्नति होनी थी। ट्रेनिंग के लिए वह अजमेर जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुमार ने इंसास राइफल से सिंगल शॉट गोली चलाई थी। इंसास में ट्रिपल शॉट ऑटोमेटिक ऑप्शन होता है। जिससे एक साथ तीन गोलियां निकलती है और इंसान को बचने का मौका नहीं मिल पाता। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी। पीएम के बाद शव उनके गृह जनपद भेजा जाएगा। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि वीडियो कॉल पर पत्नी से विवाद के बाद जवान उपेंद्र ने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : आम आदमी की घरेलू बचत घटी, GST में बढ़ोत्तरी : सुप्रिया श्रीनेत बोली- टैक्स घटाये मोदी सरकार