कासगंज : मां गंगा की पुकार...मेरे पवित्र आंचल को न करो गंदा

धो गए पाप, छोड़ चले गए गंदगी का अंबार, लोगों ने की घाट पर सफाई कराई जाने की मांग

कासगंज : मां गंगा की पुकार...मेरे पवित्र आंचल को न करो गंदा
कादरगंज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान के बाद छोड़ी गई गंदगी।

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। पूर्णिमा व अमावस्या के अतिरिक्त हर दिन ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। जिसके बाद वह गंदगी के ढेर छोड़ जाते हैं। मां गंगा की पुकार है कि मेरे आंचल को गंदा न करें। लेकिन सफाई के लिए लेकिन न श्रद्धालु इसको लेकर गंभीर न ही प्रशासन। कादरगंज घाट पर पसरी गंदगी इसकी स्वयं गवाही दे रही है। लोगों ने कादरगंज घाट पर साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।

लोगों की मान्यता है कि गंगा मैया भारतीय सांस्कृतिक वैभव, श्रद्धा एवं आस्था की प्रतीक मानी जाती है। गंगा में डुबकी लगाकर पाप धोकर, गंदगी छोड़ रहे हैं। पूर्णिमा व सोमवती अमावस्या सहित कई विशेष तिथियों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। श्रद्धालु के जाने के बाद कादरगंज घाट पर हर तरफ गंदगी का अंबार लगा है। गंगा स्नान करने पहुंचने वाले लोगों एवं साधु संतों का कहना है कि वैसे तो लोगों की लापरवाही के कारण ही गंगा प्रदुषित हो रही है। लोग पूजा पाठ कर सामान को जल में प्रवाह व घाट पर डाल कर चले जाते हैं। वहीं प्रशासन भी साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। घाट पर नियमित साफ-सफाई नहीं कराई जाती है। जिससे घाट पर चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी से मांग की है कि घाट पर नियमित सफाई का प्रबंध किया जाए। जिससे मां गंगा को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

कादरगंज घाट की सफाई के लिए टीम बना सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी। घाट की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। -श्रेति गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी, गंजडुंडवारा

ताजा समाचार

Etawah में ट्रक से सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश ले जा रहा था, शक्तिवर्धक दवाओं में होता है कछुओं का इस्तेमाल
UP में दोहरे हत्याकांड का आरोपित अहमदाबाद में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50,000 रुपये का इनाम, जानें पूरा मामला
नेहरू के कार्यकाल में भारतीय क्षेत्र पर चीन ने किया था, कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
दिल्ली चुनाव: प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे... BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र
बदायूं: कुआं में मिला महिला का शव, पांच दिन से थी लापता