कासगंज : मां गंगा की पुकार...मेरे पवित्र आंचल को न करो गंदा
धो गए पाप, छोड़ चले गए गंदगी का अंबार, लोगों ने की घाट पर सफाई कराई जाने की मांग
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। पूर्णिमा व अमावस्या के अतिरिक्त हर दिन ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। जिसके बाद वह गंदगी के ढेर छोड़ जाते हैं। मां गंगा की पुकार है कि मेरे आंचल को गंदा न करें। लेकिन सफाई के लिए लेकिन न श्रद्धालु इसको लेकर गंभीर न ही प्रशासन। कादरगंज घाट पर पसरी गंदगी इसकी स्वयं गवाही दे रही है। लोगों ने कादरगंज घाट पर साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।
लोगों की मान्यता है कि गंगा मैया भारतीय सांस्कृतिक वैभव, श्रद्धा एवं आस्था की प्रतीक मानी जाती है। गंगा में डुबकी लगाकर पाप धोकर, गंदगी छोड़ रहे हैं। पूर्णिमा व सोमवती अमावस्या सहित कई विशेष तिथियों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। श्रद्धालु के जाने के बाद कादरगंज घाट पर हर तरफ गंदगी का अंबार लगा है। गंगा स्नान करने पहुंचने वाले लोगों एवं साधु संतों का कहना है कि वैसे तो लोगों की लापरवाही के कारण ही गंगा प्रदुषित हो रही है। लोग पूजा पाठ कर सामान को जल में प्रवाह व घाट पर डाल कर चले जाते हैं। वहीं प्रशासन भी साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। घाट पर नियमित साफ-सफाई नहीं कराई जाती है। जिससे घाट पर चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी से मांग की है कि घाट पर नियमित सफाई का प्रबंध किया जाए। जिससे मां गंगा को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
कादरगंज घाट की सफाई के लिए टीम बना सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी। घाट की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। -श्रेति गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी, गंजडुंडवारा