मुरादाबाद : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का फंदे से लटका मिला शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच
बागपत का रहने वाला था शिवम तोमर, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने की जांच, तीन साल पहले ही लगी थी नौकरी, एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, पीटीएस में उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण ले रहे हैं पत्नी
मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शिवम तोमर ( 28 ) का शव शुक्रवार सुबह कमरे में फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण का पता नहीं चला है।
बताया गया कि जनपद बागपत में बड़ौत क्षेत्र के बिजरौल निवासी शिवम तोमर बुद्धि विहार सेक्टर 4-ए में एक पीजी (पेइंग गेस्ट) में रहता था। तीन वर्ष पहले ही उसकी तैनाती हुई थी। शिवम के साथी सिपाही सचिन ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 वह उसके कमरे पर गया था। कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो पंखे के सहारे शिवम गमछे के फंदे से लटका हुआ था। सचिन ने घटना सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसपी सिटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सिपाही ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं, अभी इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। सिपाही के आत्मघाती कदम उठाने की वजह साफ नहीं है।
एक साल पहले हुई थी शिवम की शादी
शिवम तोमर दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह 2020 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती इन दिनों पुलिस लाइन में थी। एक साल पहले शिवम ने अपनी बैचमेट शालिनी से शादी की थी। शालिनी का बाद में उपनिरीक्षक पद पर चयन हो गया। वह इन दिनों मुरादाबाद पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षण ले रही हैं। वह पिलखुवा की रहने वाली हैं। वह शुक्रवार सुबह से ही पति को कॉल कर रही थी। बाद में फोन ऑफ आने लगा। बाद में पत्नी ने शिवम के साथी सिपाहियों को कॉल की और उनसे कमरे में जाकर देखने को कहा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : उत्तराखंड से पाकबड़ा पहुंची प्रेमिका, शादी को जिद पर अड़ी, प्रेमी थाने लेकर पहुंचा