प्रयागराज: डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक घायल

प्रयागराज: डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक घायल
डिप्टी सीएम के काफ़िले से घायल हुआ युवक

प्रयागराज, अमृत विचार: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल एक कार ने गुरुवार को फाफामऊ मंडी के पास एक बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद काफिले में शामिल मर्सिडीज कार में सवार चालक और सिपाही दोनों भाग निकले। मौके पर रही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।  

सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार की शाम फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने गये थे। वहां से वह अपने काफिले के साथ महाकुंभ नगर में सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। उनका काफिला फाफामऊ सब्जी मंडी के पास पहुंचा ही था, तभी काफिले में शामिल मर्सिडीज कार ने आगे चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल एक कार ने फाफामऊ मंडी के पास एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक निमेष और बृजेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मर्सिडीज में सवार चालक और दो सिपाही मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद रही पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर रही है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दिखा शंकराचार्यों के छावनी प्रवेश का भव्य वैभव और अनोखी छटा