Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार: पैर में गोली लगने से आरोपी घायल, बरामद हुआ ये सामान...
फतेहपुर, अमृत विचार। औंग थाना पुलिस ने ग्राम करचरपुर के समीप चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके पास से तमंचा-कारतूस व एक बाइक बरामद की। अभियुक्त को गिरफ्तार करके नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी के निर्देशन में औंग थाना पुलिस बुधवार की रात ग्राम करचरपुर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया।
करचरपुर से मिताई खेडा पुरवा जाने वाली रोड बहदग्राम करचरपुर के पास फिसल कर बाइक सहित गिर पड़ा। अपने आपको घिरता देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने की गई फायरिंग में अभियुक्त अमित उर्फ टेनी पुत्र अच्छे लाल वर्मा निवासी डिघरूवा थाना जाफरगंज के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी कल्यानपुर ले जाया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस, 250 रुपये बरामद किया। थाने पर मु0अ0सं0 00/25 धारा 109/317(2)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में औंग थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र सिंह, आकाश सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, अनिल कुमार यादव, अनुज राजपूत, लोकेश कुमार शामिल रहे।