कासगंज: दर्दनाक हादसा...झोपड़ी में आग के बाद गूंजती रहीं मासूम राधिका और नंदिनी की चीखें, जिंदा जलकर मौत

झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत

कासगंज: दर्दनाक हादसा...झोपड़ी में आग के बाद गूंजती रहीं मासूम राधिका और नंदिनी की चीखें, जिंदा जलकर मौत

कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया में दिल को झकझोर देने वाली घटना घटित हुई है। रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

नगरिया गांव में गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग मौहर सिंह पुत्र प्रह्लाद भगत की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी उत्तेजित हो गई कि झोपड़ी में खेल रही मौहर सिंह की दो वर्षीय  बेटी राधिका और एक वर्षीय बेटी नंदिनी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं झोपड़ी के बाहर बंधी एक भैंस भी बुरी तरह से जल गई। झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया । स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है वह लगातार फायर बिग्रेड को फोन लगाते रहे, लेकिन दमकल कर्मियों का फोन नहीं उठाया। एसडीएम, सदर  कोमल पवार ने बताया कि मौहर सिंह की रिहायशी झोपडी में आग लगने से दो बेटियों की जलकर मौत हो गई। सारी गृहस्थी जलकर स्वाह हो गई। प्रशासन द्वारा परिवार की हर संभव मदद  की जाएगी। बेटियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

चीखती चिल्लाती रही बेटियां 
नगरिया गांव में दिल को झकझोर कर देने वाली घटना घटित हुई। आग की चपेट में आई दोनों बेटियां चीखती चिल्लाती रही, और जिंदा जल गई। घटना को लेकर हरकोई सहम गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव  में सन्नाटा पसर गया।

आग की घटना पर दौड़े अधिकारी
गांव नगरिया में दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत की खबर पाकर एसपी अंकिता शर्मा ,एडीएम राकेश पटेल , एसडीएम कोमल पवार सहित राजस्व प्रशासन के अलावा अमांपुर विधायक मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने क्षति का आंकलन कर परिवार को मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया है। 

दाने दाने को मौहताज हुआ परिवार
मौहर सिंह के परिवार की माली हालात ज्यादा खराब थी। वह इसी झोपडी में परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे। इस आगजनी की घटना के बाद उनका सब कुछ जलकर स्वाह हो गया है। दो जिगर के टुकड़ों की भी जलकर मौत हो गई। उनका परिवार दाने दाने को मोहताज हो गया।

ये भी पढ़ें - कासगंज: लंगड़ाते लोगों का दर्द समझ अधिवक्ता की मांग पर पहुंची जांच टीम