लखीमपुर खीरी: जिला योजना समिति की बैठक में देरी से पहुंचे प्रभारी मंत्री, सपा सांसदों ने बताया खानापूर्ति

आठ में से सिर्फ धौरहरा विधायक रहे मौजूद, एमएलसी भी रहे नदारद

लखीमपुर खीरी: जिला योजना समिति की बैठक में देरी से पहुंचे प्रभारी मंत्री, सपा सांसदों ने बताया खानापूर्ति

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। विकास योजनाओं की प्लानिंग और समीक्षा के लिए होने वाली जिला योजना समिति की बैठक दो साल बाद गुरुवार को हुई। विकास योजनाओं को बनाने वाले जनप्रतिनिधियों ने ही इस महत्वपूर्ण बैठक से किनारा कर लिया। भाजपा के आठ विधायकों और एक एमएलसी में से सिर्फ धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ही शामिल हुए। प्रभारी मंत्री और आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के सभाध्यक्ष होने के बाद भी वह निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे, जिससे विलंब से शुरू हुई बैठक महज 50 मिनट ही चली। सपा सांसद आनंद भदौरिया और उत्कर्ष वर्मा ने इस बैठक को खानापूर्ति करार दिया।

गुरुवार को जिले के प्रभारी और आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में विभागों को शासन से दिए गए बजट, खर्च आदि को लेकर जिला योजना की मूल्यांकन समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने जिले में नवाचार के रूप में डीएम की पहल पर सर्किट फेस्ट की अवधारणा को साकार कर लखीमपुर महोत्सव का आयोजन, 1100 कन्याओं का शक्ति वंदन, जल जीवन मिशन के तहत 168 महिलाओं को पंप ऑपरेटर, प्लंबर और फिटर के रूप में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की पहल, मिशन मैदान के तहत 1000 स्कूलों में खेल मैदान की स्थापना जैसे उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। पश्चात प्रभारी मंत्री विकास कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक, रोजगारोन्मुख योजनाओं व अवस्थापना एवं विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। जल निगम के अफसर पाइपलाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत में गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य रूप से सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर व आनंद भदौरिया, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ संजय बिस्वाल, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम सहित जिला योजना समिति के सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खाना बनाते वक्त भड़की चिंगारी से लगी आग, आठ झोपड़िया जलकर राख