हल्द्वानीः सड़क पर दौड़ रही थी आग लगी कार
हल्द्वानी, अमृत विचार : कार में दो युवक सवार फर्राटा भर रहे थे और इस बात से अंजान कि उनकी कार के नीचे आग लगी है। सीओ ने देखा तो कार का पीछा किया। कार रुकवा कर आग बुझाई और कार सवार युवकों की जान बचाई।
पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार की रात सीओ भवाली सुमित पांडेय हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे थे। गुलाबघाटी के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आती कार यूके 04एजी 5134 पर उनकी नजर पड़ी। कार के बोनट के नीचे आग लगी थी और कार में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति इस बात से अंजान फर्राटा भर रहे थे। आनन-फानन में उन्होंने अपनी गाड़ी मुड़वाई और कार की पीछा किया। कुछ दूर बात की कार को उन्होंने रोक लिया और फौरन कार सवारों को बाहर निकाला।
जिसके बाद ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, बलवंत कुमार, विजय कुमार और मोहम्मद इरफान की मदद उन्होंने कार के बोनट के नीचे लगी आग बुझाई। सीओ सुमित की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। कार सवार व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी में आग लग चुकी है। उन्होंने जान बचाने के लिए नैनीताल पुलिस का धन्यवाद और प्रशंसा की।