बाराबंकी: आंखों में मिर्च झोंककर बदमाशों ने की पिटाई, लूटी बाइक
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। नगर में गुरुवार दोपहर एक बीज भंडार सहायक की आंखों में मिर्च झोंककर बदमाशों ने डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। बुरी तरह लहूलुहान कर बदमाश उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एक साथी ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। भुक्तभोगी अपने आवास पर भोजन कर वापस ड्यूटी पर लौट रहा था।
हरीश कुमार (36) ग्राम मिश्रीपुर थाना मझगवां, लखनऊ का निवासी है। वह सूरतगंज राजकीय बीज भंडार में प्राविधिक सहायक पद पर तैनात है। हरीश फतेहपुर के वार्ड खेरिया में बने उपसंभाग कृषि विभाग के सरकारी आवास में रहता है। रोज की तरह दोपहर करीब 12 बजे आवास पर लंच कर वह फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करने सूरतगंज कार्यालय जा रहा था। बेलहरा व सूरतगंज मार्ग को जोड़ने वाले डबल नहर पुल के किनारे कच्चा लिंक मार्ग है।
हरीश ने बताया कि इस नहर पटरी से होकर जाते समय पैदल जा रहे दो बदमाशों ने रोककर जबरन हेल्मेट उतार दिया। फिर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया। तभी बदमाशों ने उसके सिर पर डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में वह अचेत हो गया और बदमाश उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए। घायल दशा में किसी तरह नहर पुल पहुंचकर उसने घटना की सूचना सहयोगी कर्मचारी मो. अमीन को दी। मौके पर पहुंचे अमीन व राहगीरों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे साथ लेकर मौके पर जांच पड़ताल की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। सीओ जगतपाल कन्नौजिया ने बताया कि घटना संदिग्ध है। मामले में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: रामभक्ति में लीन होकर अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकल पड़े किन्नर