गोंडा: एंटी करप्शन टीम का एक्शन, 10 हजार की घूस लेते VDO को दबोचा
गोंडा, अमृत विचार। विकासखंड पंडरी कृपाल के विशवां गनेश गांव में कराए गए विकास कार्य के भुगतान के लिए ग्राम प्रधान से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
विकासखंड पंडरी कृपाल अंतर्गत्त विशवां गनेश गांव के प्रधान मनीष कुमार ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवी पाटन के शाखा में शिकायत की थी कि उनके ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों के भुगतान के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विजय कुमार वर्मा 10 हजार रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। प्लान के मुताबिक ग्राम प्रधान ने बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VDO) विजय वर्मा को ब्लॉक पडरीकृपाल के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय खैरा के पास बुलाया।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विजय वर्मा ने जैसे ही ग्राम प्रधान से 10 हजार रुपये की घूस ली उसी वक्त पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद उसे नगर कोतवाली ले गयी। ग्राम प्रधान मनीष ने बताया कि उनके गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जिसका दो लाख का भुगतान होना था। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विजय 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। एंटी करप्शन थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें- गोंडा: ऑटो लिफ्ट गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 15 बाइक समेत तीन गिरफ्तार