शर्मनाक : Astrology App से दोस्ती कर बंगाल की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म
अमृत विचार, बीकेटी : एस्ट्रोलॉजी एप के माध्यम से बंगाल की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने का मामला आया है। गुरुवार को आरोपित की तलाश में बीकेटी थाने पहुंची महिला डॉक्टर ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। मामले को संज्ञान में देखते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे के मुताबिक, मूलरुप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती (35) कोलकत्ता के स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल आफिसर है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में एस्ट्रोलॉजी एप के माध्यम से उसकी बातचीत नगर पंचायत बीकेटी निवासी ज्योतिषाचार्य अमरमणि त्रिपाठी से हुई थी। जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इस बीच अमरमणि त्रिपाठी ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव दिया, हामी भरने आरोपित कोलकत्ता पहुंचा और उसके साथ रहने लगा। महिला का आरोप है कि करीब ढ़ाई वर्ष तक आरोपित का यौन शोषण करता रहा। इसके साथ ही महिला डॉक्टर से रुपये ऐंठता रहा।
आरोप है कि इस बीच आरोपित कोलकत्ता से लखनऊ आ गया। उसके बाद आरोपित ने महिला डॉक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया। वहीं, पीड़िता आरोपित को तलाशने में जुटी गई। गुरुवार को पीड़िता आरोपित के लखनऊ वाले पते पर पहुंची। जहां उसे पता चला कि अमरमणि शादीशुदा है। आरोप है कि पीड़िता को देख आरोपित उससे झगड़ने लगा और अभद्रता कर अपमानित करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ बीकेटी थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
थाने में समझौता करने का दबाव बनाती रही पुलिस
महिला डॉक्टर का आरोप है कि तहरीर के देने के बाद पुलिस ने आरोपित को थाने में बुला लिया। इसके बाद पुलिस पीड़िता को तहरीर बदलने और रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगी, लेकिन महिला डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस को मजबूरन आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ज्योतिषाचार्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : वीडियो कॉल पर पत्नी से बात कर CRPF जवान ने INSAS Rifle से खुद को मारी गोली