लखीमपुर खीरी: खाना बनाते वक्त भड़की चिंगारी से लगी आग, आठ झोपड़िया जलकर राख

लखीमपुर खीरी: खाना बनाते वक्त भड़की चिंगारी से लगी आग, आठ झोपड़िया जलकर राख

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। खाना बनाते समय भड़की आग से थाना शारदा नगर क्षेत्र में शारदा बैराज के निकट झोपड़ी डालकर रह रहे गांव गंगोलिया के आठ घर जलकर स्वाहा हो गए। घरों में रखा सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

आग पंकज के घर से खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से अचानक भड़क उठी। ग्रामीण कुछ समझ पाते। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों की चपेट में आकर जयराम, रामचंद्र ,अंकित ,शिवपूजन ,शिव चंद्र, नरेश ,परमेश्वर, सहित आठ घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंची शारदा नगर पुलिस व ग्रामीणों ने किसी तरह पर काबू पाया। इस अग्निकांड में सबसे ज्यादा नुकसान पंरज और सत्येंद्र का हुआ है। लोगों ने बताया कि उन दोनों के घर कुछ भी नहीं बचा है। घर में रखा कपड़ा अनाज रुपए ,बर्तन सहित सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दर्दनाक...निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत