मुरादाबाद: हत्या के बाद शव को गड्ढे में दबाया...पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

मुरादाबाद: हत्या के बाद शव को गड्ढे में दबाया...पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

छजलैट, अमृत विचार। जिला बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र के एक युवक की हत्या कर शव मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में दफना दिया गया। मृतक दो दिन से लापता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर गड्ढे से शव भी बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शेरकोट थाना क्षेत्र के नूरपुर छीपरी निवासी प्रमोद (30) वर्ष पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से गायब था। परिजनों द्वारा अगले दिन सुबह संबंधित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बाद में किसी परिचित ने बताया कि कोई वैगनआर कार में प्रमोद को जबरदस्ती ले जाते हुए दिखाई दिया। जिस पर भाई तेजेंन्द्र की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच के दौरान सख्ती से पूछताछ किये जाने पर नामजद आरोपी विपिन पुत्र पदम सिंह निवासी गांव बालकिशनपुर शेरकोट व जयवीर निवासी हाफिजाबाद शेरकोट ने बताया कि उन दोनों ने प्रमोद को 7 जनवरी को अपने साथ धामपुर ले जाकर पहले शराब पिलाई। इसके बाद छजलैट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम इस्माइलपुर लेकर गए। जहां धान सिंह की मदद से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को धान सिंह के खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मौके पर पहुंच प्रमोद के शव को गड्ढे से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्या मे प्रयोग की गई कार व फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को धान सिंह के खेत से निकालकर कानूनी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - Moradabad : कोर्ट में पेश हुईं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा, बोलीं-वक्त जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना आसान नहीं