लखनऊ: फार्मासिस्ट अधिकार दिवस पर औषधि आयुक्त ने कह दी यह बड़ी बात
लखनऊ, अमृत विचार। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन का तीसरा स्थापना दिवस गुरुवार को "फार्मासिस्ट अधिकार दिवस" के रूप में मनाया गया। वन विभाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में औषधि आयुक्त बृजेश कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट हमारे परिवार के सदस्य हैं। फार्मासिस्टों को औषधि विभाग का पूरा संरक्षण रहेगा। मरीजों को अच्छी दवाएं मिले, नकली औषधियों को रोका जाए, इसका प्रयास हम सभी लोग मिलकर करेंगे।
औषधि निरीक्षक निलेश शर्मा और संदेश मौर्य ने सभी फार्मासिस्टों को अपडेट रहने की सलाह दी और कहा कि एडीआर, साइड इफेक्ट, डोज, प्रयोग, इंटरेक्शन की जानकारी आप सभी को होनी चाहिए जिससे जनता को फायदा हो सके। इस अवसर पर अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मासिस्ट की नियुक्ति, रोजगार का सृजन सहित 14 सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है और 10 फार्मासिस्ट ने रक्तदान किया।
वन विभाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में मदद करते हैं और रोगियों को निर्धारित उपचार, औषधि लेने के तरीके आदि के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित करते हैं। कम्युनिटी फार्मासिस्ट,हॉस्पिटल फार्मासिस्ट जहां मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाते हैं वहीं क्लिनिकल फार्मासिस्ट फार्माकोविजिलेंस, दवाओं के प्रभाव, दुष्प्रभाव आदि पर कार्य करते हैं। फार्मासिस्ट की योग्यता के अनुसार उनके अधिकारों के सशक्तिकरण और जनहित में प्रयोग किए जाने की जरूरत है।
फार्मेसिस्ट की पहुँच और विशेषज्ञता सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, रोग निवारण अभियानों का समर्थन करने और जेनेरिक दवाओं की सिफारिश के माध्यम से रोगियों के लिए प्रभावी समाधान प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, महासचिव देवेंद्र कुमार के अनुसार देश में 42,000 से अधिक फार्मासिस्ट शिक्षण संस्थान हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों फार्मासिस्ट डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, पीएचडी, डॉक्टर ऑफ फार्मेसी के रूप में प्रशिक्षित हो रहे हैं।फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस मनाया गया।
लखनऊ में सैंकड़ों की संख्या में जुटे फार्मासिस्टों ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के जन्मदिन पर जनसेवा का संकल्प लिया है। इस अवसर पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक केके सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक, महामंत्री अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, शिव करन, रिटायर विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, सचिव ओपी सिंह, संगठन मंत्री आरपी सिंह, यूथ विंग के संरक्षक उपेंद्र यादव, अध्यक्ष आदेश, महासचिव देवेंद्र, अजीत, संगठन मंत्री अफजल अहमद, प्रभारी संयोजन,
उपाध्यक्ष अनूप आनंद, प्रवीण यादव, शालिनी, अनुराधा, मधु, डीपीए के मंत्री कपिल वर्मा, श्रवण सचान, रजत यादव ने जानकारियां साझा की।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक : Astrology App से दोस्ती कर बंगाल की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म