शाहजहांपुर: शाम को लापता हुए युवक का सुबह फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले हत्या हुई है...
गांव के बाहर बकैना के पेड़ पर रस्सी से फंदे पर लटका मिला
कलान/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना कलान क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि किसी से रंजिश होने से इन्कार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
गांव चांदपुर निवासी सतीश यादव उर्फ साधू का 17 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र यादव बुधवार शाम बिना बताए घर से निकल गया। काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तब परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव में आसपास के लोगों से पुष्पेंद्र के बारे में जानकारी की और उसके दोस्तों से भी पता किया लेकिन उसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं लगी। इस पर परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। गांव के बाहर खेतों में भी उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिवार वाले घर को लौट आए। पूरी रात चिंता में डूबे रहे कि आखिर पुष्पेंद्र कहां गया होगा और किस हाल में होगा। सुबह फिर से उसकी तलाश में परिवार के लोग जुट गए। गुरुवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने गांव से बाहर बकैना पेड़ पर उसका शव फंदे पर लटका हुआ देखा। गले में रस्सी से फंदा कसा हुआ था। ग्रामीणों के जरिये सूचना मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में मौके पर आसपास गांव के लोगों की भी भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान पुलिस को मामले की सूचना दी गई। कलान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी कर घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस ने शव को उतरवाने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे और नाक से भी खून बह रहा था। उसे शक है कि बेटे की किसी ने हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया है। पीड़ित पिता ने किसी से भी रंजिश होने से इंकार किया है।प्रभारी निरीक्षक, कलान प्रभाष चंद्र, प्रथम दृष्टतया मामला हैंगिंग का लग रहा है, शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ATM से 200 की जगह निकले 500 रुपये के नोट, बैंक को लगी 4.98 लाख से ज्यादा की चपत