T20 World Cup India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

T20 World Cup India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मेलबर्न। आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए हर कोई उत्सुक है। बता दें पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था और इस बार भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश करेगी। …

मेलबर्न। आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए हर कोई उत्सुक है। बता दें पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था और इस बार भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश करेगी। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से आठ में भारत को और तीन में पाकिस्तान को जीत मिली है।

ये भी पढ़ें- ICC T20 WC 2022 : एक लाख दर्शकों के समक्ष खेलने को उत्सुक हैं विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह में से पांच मैच जीते हैं। वहीं इस मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है। बता दें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, मैच नजदीक आते-आते यह खतरा कम हो रहा है। जहां दो दिन पहले बारिश का संभावना 80 प्रतिशत थी वह अब घटकर 20 प्रतिशत हो गई है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा और इसमें जिस टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही उसे ही जीत मिलेगी। मजबूत गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान के पास हल्की सी बढ़त होगी, लेकिन यदि भारत का टॉप ऑर्डर चला तो मुकाबला बराबरी का होगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी? 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत– रोहित शर्माकेएल राहुलविराट कोहलीसूर्यकुमार यादवदिनेश कार्तिकहार्दिक पांड्याअक्षर पटेलयुजवेंद्र चहलअर्शदीप सिंहमोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार। 

पाकिस्तान– बाबर रिजवानमोहम्मद रिजवानशान मसूदहैदर अलीइफ्तिखार अहमदआसिफ अलीशादाब खानमोहम्मद नवाज,नसीम शाहहारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।

ये भी पढ़ें- ICC T20 WC 2022 : ‘हम जैसा चाहते थे, हमने वैसा खेल दिखाया’, जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन ने दी प्रतिक्रिया