पीलीभीत: फायरिंग करने वालों पर एफआईआर, नौ नामजद

पीलीभीत, अमृत विचार। विवादित टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की ओर से मिली तहरीर पर जानलेवा हमला, तोड़फोड़, बलवा, मारपीट, धमकाने और सेवन क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिसमें नौ हमलावरों को …
पीलीभीत, अमृत विचार। विवादित टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की ओर से मिली तहरीर पर जानलेवा हमला, तोड़फोड़, बलवा, मारपीट, धमकाने और सेवन क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिसमें नौ हमलावरों को नामजद किया है। पुलिस की टीमों ने ताबड़तोड़ दबिशें दी, लेकिन हमलावर हत्थे नहीं चढ़ सके। फिलहाल कोतवाली पुलिस को टीम बनाकर धरपकड़ के निर्देश दिए गए। वहीं, दूसरे दिन भी पुलिस क्षेत्र में पैनी निगाह बनाए रही।
शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद के निवासी अब्दुल हसीब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात जुलाई की शाम करीब चार बजे शाहजी मियां के उर्स को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर कुछ लोगों में मद्दे की पुलिया पर विवाद हो रहा था। पीड़ित ने झगड़ा देखा तो बीच बचाव कराने चले गए। जिसकी वजह से आरोपी रंजिश मानने लगे। रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर के बाहर खड़े थे। छत पर पुत्रवधु जेवा और बेटी सानिया खड़ी हुई थीं।
इस बीच आरोपी लाठी डंडे लेकर घर के बाहर आ गए और गाली गलौज शुरू कर दी। हमलावर घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। बेटी और पुत्रवधु की जान लेने की कोशिश करते हुए तमंचे से दो फायर किए। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के काफी लोग जमा हो गए। कुछ लोग बचाने के लिए आगे आए लेकिन आरोपियों ने असलाह दिखाकर धमका दिया। क्षेत्र में भगदड़ सी मच गई। दहशत का माहौल बन गया। पड़ोसियों ने खुद को घरों में बंद करके अपनी जान बचाई।
घर पर हमलावरों ने पथराव भी किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को मुस्तैद रखा गया। देर रात तक अफसर भी घटनास्थल पर रहे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी खालिद, साजिद, आदिल, सनावर, साकिब, ताजिम, तकरीम, फाहिज और मोहल्ला भूरे खां निवासी अरशान को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: युवक को अगवा कर बंधक बनाया और दरांती से काट दिए बाल