Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच

Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच

जमीर सिद्दीकी, कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रमों में आरएसएस की विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा आया है। मंच और सर संघ चालक के मध्य वक्फ संशोधन कानून और औरंगजेब को लेकर देशभर में चल रहे बवाल पर चर्चा हो सकती है। 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक अशफाक अहमद ने बताया कि प्रांत प्रचारक श्रीराम जी ने आदेशित किया है कि मंच के लोगों को केशव भवन में रहना है। ऐसे में मंच के लोग मोहन भागवत के कार्यक्रम में जरूर जाएंगे और मौका मिला तो कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनका कहना है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शुरु से ही गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाने के लिए प्रयासरत है। 

वक्फ संशोधन कानून से मुस्लिम गरीबों का भला हो सकता है, ऐसे में वक्फ संपत्तियों से गरीबों को लाभ दिलाने का मामला सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की समस्याओं को सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल औरंगजेब का मुद्दा पूरे देश में फैला है, मुझे यही कहना है कि भारत के मुसलमानों को औरंगजेब का वंशज नहीं कहा जाए, क्योंकि औरंगजेब लुटेरा था और काबुल से यहां लूट-खसोट करने आया था।

यह भी पढ़ें- कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...