इटावा में 13 वर्षीय नाबालिग चाचा ने ढाई साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार: बेटी की हालत देख परिजनों के उड़े होश...

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में बीती रविवार की शाम ढाई साल की बच्ची के साथ उसी के परिवार में रिश्ते में लगने वाले 13 वर्षीय नाबालिग चाचा ने हवस का शिकार बनाया। बच्ची के चीखने पर उसका दिन नहीं पसीजा।
पीड़ित बच्ची के माता-पिता खून से लथपथ बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना पुलिस से बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। घटना की गंभीरता को समझते हुए मौके पर ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह व सैफई क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित मासूम बच्ची के माता-पिता से घटना के बारे में जानकारी ली।
पीड़ित बच्ची की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम पांच बजे मेरी बच्ची घर के बाहर आंगन में खेल रही थी। तभी परिवार में लगने वाले उसके चाचा बहला-फुसलाकर खिलाने के बहाने सूनसान जगह से ले गया। जहां उसने मेरी मासूम ढाई वर्ष की बेटी के साथ गलत काम किया। जब मेरी बेटी चीखी तो मैं भाग कर पहुंची तो मेरी बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई थी। वहीं, उसका चाचा मुझे देखकर भाग निकला।