कानपुर में HAL से 55.13 लाख की ठगी का मामला, ठगों की लोकेशन जानने का प्रयास, पढ़िए- पूरी खबर

जिस ईमेल से एचएएल व कंपनी में हो रही थी बात, उसमें ठगों ने लगाई सेंध

कानपुर में HAL से 55.13 लाख की ठगी का मामला, ठगों की लोकेशन जानने का प्रयास, पढ़िए- पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से हुई 55.13 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम टीम ने एचएएल जाकर कर्मियों से पूछताछ की। ईमेल और आर्डर करने वाले कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। फर्जी ईमेल आने की तारीख व कंपनी और कर्मचारियों के बीच संवाद की जानकारी ली। साइबर अपराधी की लोकेशन जानने का प्रयास किया गया। 

एचएएल में ठगी की घटना 15 मार्च को सामने आई थी। दरअसल, एचएएल को लड़ाकू विमान के लिए तीन पुर्जों की जरूरत थी। इसके लिए अमेरिका की कंपनी को कोटेशन भेजा गया। कंपनी के प्रतिनिधियों और एचएएल स्टाफ के बीच ई-मेल से संवाद शुरू हुआ और एचएएल ने पुर्जों के लिए 55.13 लाख रुपये जमा कराए। 

इसके बावजूद उनकों पुर्जे नहीं सौंपे गए। अधिकारियों ने कंपनी से बात की तो वहां के अफसरों ने राशि न मिलने की जानकारी दी। कंपनी ने जांच कराई तो पता चला कि जिस ई-मेल आईडी से संवाद हो रहा था, वह फर्जी है। विक्रेता कंपनी को खरीद आदेश जिस ई-मेल आईडी से दिया गया था, उसकी जानकारी साइबर अपराधियों को हो गई। ठगों ने इसका फायदा उठाते हुए कंपनी की ईमेल आईडी से मिलती जुलती बना ली और उसी ईमेल के जरिए उनकी कंपनी के अधिकारियों से बात करना शुरू कर दी। 

इसके बाद ठगों ने अपने बैंक खाते की डिटेल एचएएल को भेज 55.13 लाख रुपये जनवरी तक भेजने का आग्रह किया। हालांकि इस ईमेल आइडी में इंजीनियरिंग में एक ई शब्द कम था, जिसे कंपनी नहीं पकड़ सकी और 55.13 लाख रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर करा दिए। साइबर क्राइम टीम ने एचएएल पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ कर ठगों की लोकेशन जानने का प्रयास किया।

इंटरपोल व अन्य एजेंसियों से सहयोग 

एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी, इंटरपोल और अन्य एजेंसियों से सहयोग लिया जा रहा है। रुपये अमेरिका की ओरेगान सिटी के बैंक में भेजे गए हैं। बैंक को भी ई-मेल किया गया है। साइबर क्राइम की टीम ने एचएएल जाकर ई-मेल भेजने वाले स्टाफ से बातचीत की। कई जानकारियां जुटाई हैं। जल्द ही नतीजे सामने आने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में शादी से तीन दिन पहले घायल युवक ने दम तोड़ा...हादसे में भांजी की हुई थी मौत, बहन को भी आई थीं चोटें