Waqf Amendment Act 2025: थलापति विजय ने दी वक्फ बिल 2025 को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
9.png)
Waqf Amendment Act 2025: लोकसभा और राज्यसभा दोनो से ही बहुमत मिलने और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की रजामंदी के बाद वक्फ संशोधन बिल 2025 (Waqf Amendment Act 2025) को मंजूरी मिल गई और ये कानून पूरी देश में लागू हो गया है। हालांकि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के अध्यक्ष और एक्टर थलापति विजय को ये लागू कानून बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। ऐसे में एक्टर ने इस कानून को चुनौती देने का फैसला किया है।
वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 को चुनौती देने के लिए पहले ही देशभर से कई सारी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं। इनमें दावा किया गया है कि ये कानून मुस्लिम विरोधी है और ये समुदाय के साथ भेदभाव करता है। उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। इस बीच अब थलापति विजय ने भी अब इस एक्ट को चुनौती दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने इस एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
थलापति विजय ने पहले भी किया था विरोध
इससे पहले भी थलापति विजय ने एक बयान में वक्फ संशोधन विधेयक को 'मुस्लिम विरोधी' बताया था। उन्होंने कहा था कि 'संसद के निचले सदन में पारित वक्फ संशोधन विधेयक ने एक बार फिर संविधान की गरिमा और धर्मनिरपेक्ष भारतीय लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों पर सवालिया निशान लगाए हैं।' इसके साथ ही कहा कि 'TVK मांग करता है कि लोकतांत्रिक ताकतों की आवाज को ध्यान में रखते हुए लोकतंत्र विरोधी बिल को वापस लिया जाए, अगर BJP की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है, तो TVK मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर वक्फ अधिकारों के कानूनी संघर्ष में हिस्सा लेगा।'
इन हस्तियां ने दायर की याचिका
बता दें कि थलापति विजय से पहले भी कई नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कोर्ट का रुख कर चुके हैं। इनमें AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद मो. जावेद और इमरान प्रतापगढ़ी, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेः ई-रिक्शा चालकों की दबंगई देखनी हो आलमबाग वार्ड आइए... दुकानों के बाहर लगी कतार, जाएं तो जाएं कहां