बर्तन उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ली शपथ: कानपुर में जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी रहे मौजूद
On

कानपुर, अमृत विचार। श्री बर्तन उद्योग व्यापार मण्डल, भूसाटोली के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों ने रविवार को अपने पद की शपथ ली। सन बीम स्कूल लान मैथाडिस स्कूल जयपुरिया क्रासिंग के पास आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अध्यक्षता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने की।
सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय व आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों ने पिकनिक पार्टी का आनन्द लिया। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पार्षद आदर्श गुप्ता, पार्षद रजत बाजपेई, मृदुल गुप्ता, अजीत गुप्ता, प्रताप महेश्वरी आदि उपस्थित रहे।