Bijnor : एसपी अभिषेक झा का बड़ा एक्शन, नजीबाबाद नवागत थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Bijnor : एसपी अभिषेक झा का बड़ा एक्शन, नजीबाबाद नवागत थाना प्रभारी लाइन हाजिर

बिजनौर। एसपी अभिषेक झा ने नजीबाबाद नवागत थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। नूरपुर में एक युवक की वीडियो तमंचे के साथ वायरल हुई थी, जिसमें नूरपुर तैनाती के दौरान रविंद्र कुमार ने अपराधी को संरक्षण दिया था और थाने से छोड़ दिया था। थाने से अभिषेक झा ने सोमवार को रविन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि चार और थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। इस से पुर्व भी तीन दिन पहले भी 10 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अभिषेक झा कर रहे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जिले के कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अभिषेक झा ने थाना नजीबाबाद के नवागत रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन भेजा है। जबकि नहटौर थाना प्रभारी धीरज सोलंकी को नजीबाबाद, धीरज कुमार प्रभारी यूपी 12 को नहटौर, उ.नि. योगेश कुमार को स्वाट टीम,उ.नि. अवनीत मान स्वाट टीम से प्रभारी यूपी 12 में भेजा गया।

कप्तान अभिषेक झा ने दस थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किए बदलाव 
पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने शुक्रवार की रात 10 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मृदुल को मंडावर से बढ़ापुर, राकेश कुमार को किरतपुर से प्रभारी विषेश जांच प्रकोष्ठ, राजकुमार सरोज को प्रभारी विषेश जांच प्रकोष्ठ से मंडावर, जय भगवान सिंह को नजीबाबाद से नूरपुर, रविन्द्र कुमार को नूरपुर से नजीबाबाद, सुनील कुमार बढ़ापुर से नांगल, शैलेन्द्रपाल सिंह चौहान को हल्दौर से शिवाला कला, उ. निरी. सजय कुमार को नांगल से चांदपुर, उ. निरी. रविनदर कुमार को शिवाला कला से किरतपुर, उ०नि० पुष्कर सिंह मेहरा चांदपुर से हल्दौर थानाध्यक्ष बनाया गया है। 

-शारिक ज़ैदी 

ये भी पढ़ें : बिजनौर : गेहूं काटते समय खेत में लगी आग, बुझाने के प्रयास में जिंदा जल गया किसान