Bareilly: 13 ट्रेनें कैंसिल, अब यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन गोरखपुर कैंट में तीसरी लाइन निर्माण की वजह से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य और 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक काम होने और 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा।
इसकी वजह से बरेली से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी। शनिवार से ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को दिक्कतें होने लगी हैं।
ब्लॉक की वजह से 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 7 मई तक, 15211-12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक, 05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल और 2 मई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून 21, 28 अप्रैल और 5 मई को और 12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल से 4 मई तक निरस्त रहेगी।
12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12494 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 05305 छपरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बदले रूट से संचलित की जाएगी।
पूर्व में निरस्त ट्रेनों का संचालन बहाल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में निरस्त की गई गाड़ियों का संचालन बहाल कर दिया है। 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी और 55059 सीतापुर-शाहजहांपुर सवारी गाड़ी, 55060 शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी और 55034 सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी का संचालन 14 अप्रैल से बहाल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, दर्जनों वाहन चालकों पर 20 से 60 बार चालान