निरस्त होंगे काम लटकाने वाले ठेकेदारों के बांड

हल्द्वानी, अमृत विचार : काम लटकाने वाले ठेकेदारों के अब बांड निरस्त किए जाएंगे। इसके अलावा अब हर अधिकारी को हर रोज एक काम की समीक्षा करते हुए उसका स्थलीय निरीक्षण भी करना होगा। शनिवार को जिलाधिकारी वन्दना ने कैंप कार्यालय में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यां की खण्डवार समीक्षा की और अहम दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वर्तमान में जिले में लम्बित 187 योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा, दो माह के भीतर सभी लंम्बित कार्यों और योजनाओं को पूरा करें। इसके लिए सभी अधिकारी एक दिन में एक योजना की समीक्षा व उसका स्थलीय निरीक्षण करें। जिन कार्यों में धीमी प्रगति है या संबंधित ठेकेदार काम नही कर रहा, ऐसे ठेकेदारों के बॉण्ड निरस्त कर नई निविदा के तहत तुरंत काम पूरा कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह स्वयं प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन खण्डों में अधिकारी धीमी प्रगति से कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, एसई जल संस्थान विशाल सक्सेना आदि थे।