पीलीभीत: बाबू बिना सुविधा शुल्क नहीं कर रहा कोई काम, शिकायत के बाद गरमाया माहौल, स्पष्टीकरण तलब

पीलीभीत, अमृत विचार: इन दिनों जिला पंचायत के एक बाबू को लेकर दफ्तर का माहौल गरमाया हुआ है। दर्जनभर से अधिक ठेकेदारों ने अभद्रता करने से लेकर बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम न करने का आरोप लगाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी बाबू मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबू पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। मगर, आरोप है कि अभी भी जिम्मेदार उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सिर्फ स्पष्टीकरण तलब करके बचाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल ठेकेदारों की शिकायतें और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई के लिए पत्र लिखने के बाद भी एक्शन न होने से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला पंचायत में ठेकों को लेकर रार मचने की तमाम शिकायतें अक्सर सामने आती रहती है। अफसर कर्मचारियों पर भी बंदरबांट के आरोप लगते रहे हैं। मगर, इस बार मामला देवेंद्र नाम के एक बाबू को लेकर गरमा गया है। जिला पंचायत के दर्जनभर से अधिक ठेकेदारों ने दो अप्रैल को इसकी शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर और अपर मुख्य अधिकारी से शिकायत की गई है। जिसमें आरोप लगाया कि संबंधित बाबू ठेकेदारों से अभद्र व्यवहार करता है। बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य नहीं किया जाता। जिसका वह विरोध करते हैं। संबंधित बाबू को लेखा विभाग से हटाने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। ये भी कहा कि अगर एक्शन नहीं लिया गया तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को संबंधित बाबू पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। बताते हैं कि इसके बावजूद दो दिन बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा सका है। जिससे शिकायतकर्ताओं में नाराजगी है। वहीं, कुछ जिम्मेदारों पर बाबू को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि बाबू को बचाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल अपर मुख्य अधिकारी का तर्क है कि संबंधित बाबू का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
एक बाबू की शिकायत मिलने पर जांच करा रहे हैं। बाबू का स्पष्टीकरण मांगा गया है। इतना बड़ा मामला नहीं है, जिसे तूल दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए लिखा है। जवाब आएगा और अगर दोषी होगा तो उसमें कार्रवाई हो जाएगी। - हरमीक सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत
देवेंद्र नाम के एक बाबू की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है। उस पर कार्रवाई कराई जाएगी। - डॉ. दलजीत कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष