कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...
पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालियों ने बहू के मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बर्रा-3 जनतानगर ईडब्लूएस कालोनी निवासी रोशनी गुप्ता के अनुसार जनवरी 2023 में उनका विवाह गोपालनगर निवासी अभय गुप्ता से हुआ था। शादी के बाद पति व ससुराली अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये व बुलेट की मांग करने लगे। विरोध पर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करना शुरु किया। आरोप है कि कई दिनों तक भूखा रखा, कमरे में बंदकर पीटा।
मई 2024 में वह कमरे में लेटी थीं, इसी बीच सास व ननद ने उनके पैर पकड़ लिए व पति ने मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह बचकर भागी और शोर मचाया। इसके बाद गाली-गलौज कर उन्हें घर से भगा दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में शादी से तीन दिन पहले घायल युवक ने दम तोड़ा...हादसे में भांजी की हुई थी मौत, बहन को भी आई थीं चोटें