बहराइच: एसएसबी और पुलिस टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

बहराइच: एसएसबी और पुलिस टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

बहराइच। एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने रात में गश्त के दौरान एक बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास 148 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद स्मैक, बाइक और नकदी को सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार …

बहराइच। एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने रात में गश्त के दौरान एक बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास 148 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद स्मैक, बाइक और नकदी को सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में बुधवार रात को रूपईडीहा पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया। थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक ने बताया कि उप निरीक्षक अजेश कुमार, महेश सिंह और एसएसबी के एएसआई अरुण कुमार, दयाशंकर यादव, ख्यालीराम सैनी समेत अन्य की टीम बाबागंज रेलवे स्टेशन पहुंची।

पुलिस और एसएसबी ने बाइक से आ रहे ग्रामीण की जांच की तो उसके पास से 148 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक, सात हजार रुपए नकदी और बाइक को सीज कर दिया गया है।

जबकि तस्कर कोतवाली नानपारा के हसनगंज निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र अब्दुल मजीद के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपए है।

पढ़ें- मुरादाबाद : मादक पदार्थों की तस्करी में दो महिलाएं समेत पांच गिरफ्तार