हल्द्वानी: पति-पत्नी निकले चोर...जेवर,पैसा,लैपटॉप,मोबाइल हुए बरामद

हल्द्वानी: पति-पत्नी निकले चोर...जेवर,पैसा,लैपटॉप,मोबाइल हुए बरामद

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात सहित 40 हजार की नगदी सहित करीब चार लाख रुपए से अधिक का सामान बरामद किया गया है।

सीओ लालकुआं संगीता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल्दूचौड़ निवासी हेमचंद्र जोशी ने 4 मार्च और चंदन सिंह बिष्ट ने 18 अप्रैल को लालकुआं कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि वह घर से बाहर गए हुए थे जहां उनका घर में ताला लगा हुआ था लेकिन चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर से रहना और नगदी सहित सामान चोरी कर लिया है। चोरी की घटना को खुलासा के लिए पुलिस टीम की गठन किया गया जिसका नेतृत्व हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने किया।

टीम ने लगभग 200 से 300 सीसीटीवी कैमरे को खंगाले और चोरों की पड़ताल की इसी बीच मुखबिर की सूचना से पता चला कि बेरीपड़ाव स्थित महालक्ष्मी मंदिर के पास एक दंपति किसी को सोने के लॉकेट बेच रहा है हो सकता है हल्दूचौड़ क्षेत्र में हुई चोरियों में यह लोग शामिल हो सकते हों इसके बाद पुलिस ने महालक्ष्मी मंदिर के पास से पूर्वी दिल्ली के निवासी मुनेंद्र सिंह उर्फ निक्कू और उसकी पत्नी अनुष्का को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दंपति ने कबूला कि उन दोनों ने ही घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में बताया कि मुनेन्द्र अपनी पत्नी के साथ हल्दूचौड़ के गोपीपुरम स्थित एक मकान में किराए पर रहता है और और कुछ दिन पहले पंचायत घर के पास कपड़े की अस्थाई दुकान भी लगाई थी दोनों पति-पत्नी फेरी करने के बहाने आसपास के घरों की रेकी भी करते थे और जिन घरों में ताले लगे दिखते थे उन्हें रात्रि में अपने पास रखे औजारों के माध्यम से तोड़कर घर में घुस जाते थे घटना के दौरान मुनेन्द्र की पत्नी बाहर निगरानी करती थी जबकि वह खुद घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था।