लखीमपुर-खीरी: हिरण का शिकार करते बाघ का फोटो वायरल, पेट्रोलिंग के दौरान वन कर्मियों के वाहन के आगे से शिकार ले जाने का दावा

लखीमपुर-खीरी: हिरण का शिकार करते बाघ का फोटो वायरल, पेट्रोलिंग के दौरान वन कर्मियों के वाहन के आगे से शिकार ले जाने का दावा

पलियाकलां-खीरी, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की जिप्सी के आगे अक्सर बाघ देखा गया है, लेकिन इस बार  पेट्रोलिंग के दौरान वन कर्मियों के वाहन के आगे शिकार ले जाते बाघ की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि बाघ को शिकार ले जाते देख वन कर्मियों ने अपने वाहन को रोक लिया और उस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताते हैं  कि दुधवा टाइगर रिजर्व की मैलानी रेंज में वन विभाग की टीम चौपहिया वाहन से पेट्रोलिंग कर ही रही थी। इस दौरान एक टाइगर हिरण का शिकार कर वन कर्मियों के वाहन के सामने से गुजरता हुआ दिखाई दिया। शिकार के साथ बाघ को जाते देख वन कर्मियों ने अपने वाहन को रोक लिया।

वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व मैलानी रेंज की जंगल में पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी के आगे टाइगर हिरण का शिकार करते हुए जंगल में घुस रहा था। इसी दौरान अचानक वन विभाग की गाड़ी के आगे टाइगर मुंह में शिकार ले जाते दिखाई दिया। जिस दृश्य को वन विभाग की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

वायरल फोटो दुधवा टाइगर रिजर्व की है, लेकिन यह फोटो कब और किस टीम ने अपने कमरे में कैद की,  इसका पता लगाया जा रहा है।-ललित वर्मा, फील्ड डायरेक्टर- दुधवा

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: एसडीएम दफ्तर के बाहर सीएचसी अधीक्षक को पीटा, वकील समेत चार पर रिपोर्ट

 

ताजा समाचार